भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार की शाम को राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में लड़ाकू विमान के पायलट की मौत हो गई है। वायु सेना के मुताबिक, हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है। सेना बहादुर जवान के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। विमान शाम करीब 8.30 बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले में जांच का आदेश जारी किया गया है।
जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि सैम थाना क्षेत्र के डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Read more: https://www.amarujala.com/rajasthan/a-mig21-aircraft-of-air-force-crashed-near-jaisalmer-news-in-hindi