GST Registration Kaise Kare in Hindi

0
468
GST Registration Kaise Kare
GST Registration Kaise Kare

GST Registration kya hai

जीएसटी (GST) नियमों के अनुसार, 40 लाख रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यवसाय के लिए के जीएसटी (GST) में पंजीकरण करना अनिवार्य है। पहाड़ी राज्यों और उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौजूद व्यवसायों के लिए कारोबार 10 लाख रुपये है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 से 7 कार्य दिवसों के भीतर पूरी की जा सकती है।

GST Registration Kaise kare

हम आपको बताएंगे की आप केसे आसानी से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करें (GST Registration Kaise kare ) ओर केसे जीएसटी नंबर प्राप्त करे. जीएसटी नंबर लेने क लिए आप जीएसटी पोर्टल पर विज़िट करके फॉर्म  भर दे 6 से 7 कार्य दिवसों आपको जीएसटी नंबर प्राप्त हो जाएगा। 

अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन हमारे द्वारा करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए फारम को भर कर जीएसटी नंबर प्राप्त करे ,

जीएसटी रजिस्ट्रेशन का फार्म 

हमारी जीएसटी रेजिस्ट्रैशन  का शुल्क मात्र  1000 रूपए है। 

GST Registration Kaise Kare aur GST Number Kaise Le

आब मे आपको बताऊँगा की आप कैसे जीएसटी पोर्टल पर जाकर जीएसटी पंजीकरण केसे (GST Registration kese) सकते है, जीएसटी पंजीकरण नीचे दिए गए कुछ चरणों को पूरा करके सम्पूर्ण किया जा सकता है, ये बोहोत आसान सा तरीका है जीएसटी नंबर प्राप्त करने का,

 चरण 1. आपको जीएसटी के पोर्टल पर जाना है।  – https://www.gst.gov.in

चरण 2. आब आप ‘Taxpayers’ टैब के नेचे ‘Register Now’ पर क्लिक करे ओर आगे बढ़े। 

चरण 3. आब आप ‘New Registration’ का चुने। 

चरण 4. फॉर्म खुलने के बाद आप अपनी जकरी उसमे भरे,आपने जो फोन नंबर ओर ईमेल पता दिया है उस पर एक OTP आएगा उसे याद रखे इसकी जरूरत अगले चरण मई पड़ेगी.

चरण 5. अगले पेज पर दिए गए वोक्स मई OTP भरे। 

चरण 6. अपनी जानकारी भरकर आगले चरण पर चले जाए । 

चरण 7. जेसे ही आप चरण-7 पर आएंगे तो आपको एक अस्थायी संदर्भ संख्या ‘Temporary Reference Number (TRN)’ दिखेगी आप इसे काही पर लिख कर रख ले आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। 

चरण 8. इसके बाद आप फिर से जीएसटी पोर्टल पर जाए ओर ‘Register’ पर क्लिक करके Temporary Reference Number (TRN) को चुने। TRN  नंबर भर कर आगे बढ़ जाए। 

चरण 9. एक बार फिर आपके ईमेल पते परOTP आएगा इससे दिए गए खाली जगह मई भर के आगे बढ़ जाए।

चरण 10.अगले पेज पर आपको अपने पंजीकरण फार्म का विवरण दिखेगा।वह पर एडिट पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए। 

चरण 11. अगले चरण मई आपको 10-खंड होंगे, उन्हे पूर्ण रूप से भरने के बाद,तथा सभी दस्तावेज को वह पर  जमा करने बाद नीचे दिए गए जानकारी को भरे । 

  • फोटो
  • व्यापार का पता 
  • बैंक का खाता नंबर , ओर विवरण 
  • Authorisation form
  • The constitution of the taxpayer.

चरण 12. Verification पेज पर चेक करने के बाद 

1.By Electronic Verification Code (EVC)

या 

2. By e-Sign method.

या 

3. Digital Signature Certificate (DSC) अगर कंपनी पंजीकरण कर रही है तो। 

का प्रयोग करके फॉर्म को जमा कर दे। आप अपने पंजीकरण की isthiti  जीएसटी पोर्टल पर जॅक देख सकते है

अगर आप जीएसटी Registration केसे करे के बार मई ओर जानकारी लेने कहते है तो आप हमारे दूर पोस्ट भिपद्ध सकते है। यंहा क्लिक करके  

Documents required for GST Registration

जीएसटी registartion के लिए जरूरी दस्तावेज-नीचे दिए गए जरुए दस्तावेज को जमा करके ही जीएसटी Regstration सम्पूर्ण किया जा सकता है । 

  • PAN card
  • Aadhaar card
  • Business address proof
  • Bank account statement and cancelled cheque
  • Incorporation Certificate or the business registration proof
  • Digital Signature
  • Director’s or Promoter’s ID proof, address proof, and photograph
  • Letter of Authorisation or Board Resolution from Authorised Signatory

जीएसटी Registration जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए एकदम मुफ़्त है लेकिन अगर ये करिए आप किसी से करवाते है तो वो अपना शुल्क लेता है ये सभी का अलग हो सकता है । आप जीएसटी Registration का Certificate जीएसटी पोर्टलपर जाकर Download Certificate पर क्लिक करके प्राप्त कर सकत है।

अगर आप ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा कर लेते है तो आपको आपका जीएसटी प्रपत्र मिल जाएगा । अगर फिर भी आप को कोई परेसानी आतिहै तो आप हुमए संपर्क कर सकते है। यंहा पर क्लिक करके संपर्क करे।  

जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

मोबाईल नंबर – 9536046014 

ईमेल पता – care@lawepic.com